अररिया(ARARIA): अपराध को अंजाम देने के लिए बिहार में अपराधी हर दिन नया हतकंडा अपना रहे हैं. ताजा मामला अररिया जिले का है. जहां अपराधी पहले तो शादी विवाद के नाम पर कैमरा बुक करते थेे और जब कैमरा मैन पहुंचते थे तो उन्हें लूट लिया जाता था. ऐसे ही दो अपराधियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि सिमराहा रेलवे स्टेशन से दोनों शातिर अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए युवकों में नीरज यादव और किशोर कुमार शामिल हैं. दोनों शातिरों को पकड़ने में मुख्य रूप से अररिया फोटोग्राफी एसोसिएशन और बिहार के अलग-अलग जिलों से फोटोग्राफी एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे थे. फोटोग्राफी एसोसिएशन काफी दिनों से अपराधियों की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें
Recent Comments