मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR):  बिहार में मुजफ्फरपुर का एक मूर्तिकार इस समय काफी चर्चा में है.  उनका नाम है जयप्रकाश कुमार.  चर्चा की वजह है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्ति का निर्माण, जिसमें उन्होंने गुल्लक भी बना दिया है. ऐसा इसलिए कि बच्चे इससे आकर्षित हो सकें. इसी बहाने वो योगी के विचारों को जान और समझ भी सकें. इसको बनाने में जयप्रकाश को करीब दो महीने का समय लगा है. जयप्रकाश बताते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर यह उनकी ओर से तोहफा भी है.  बता दें कि गुजरे पांच जून को योगी का जन्मदिन था. 

पहले मोदी की भी बना चुके हैं मूर्ति 

वो इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मूर्ति बना चुके हैं. नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ को भारत का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री.

मोदी और योगी के कार्यों से प्रभावित

मूर्तिकार जय प्रकाश कुमार ने बताया कि वे CM योगी के कार्यों से बहुत प्रभावित हुए हैं.  उनके कार्य से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. इसके जरिये वो बच्चों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के संदेश को फैलाना चाहते हैं. जयप्रकाश बताते हैं कि प्रधानमंत्री देश को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को.