पटना(PATNA): बिहार MLC (B 2022) के लिए महागठबंधन की तरफ से खड़े हुए राजद के तीनों उम्मीदवारों कारी शुऐब, अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन कराने के बाद जब एमएलसी उम्मीदवार बाहर निकले तो उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसको आगे निभाएंगे. वहीं लालू यादव से मीडिया के सवालों से बचते दिखे उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और निकल गए.
यह भी पढ़ें :
सम्पूर्ण क्रांति दिवस: लालू यादव ने केंद्र पर बोला हमला
कौन हैं कारी शुऐब, अशोक पांडे और मुन्नी देवी
MLC के लिए राजद ने जिन तीन प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, उनका पार्टी से पुराना संबंध है. मुजफ्फरपुर जिले के मोहम्मद कारी शुऐब युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं पटना जिले के बिहटा की मुन्नी देवी अनुसूचित जाति से आती हैं. अभी ये राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव हैं. अशोक पांडे रोहतास जिले के दिनरा निवासी हैं. इनके पिता का लालू यादव से काफी पुराना संबंध रहा है.
Recent Comments