गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में एक बुजुर्ग महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है. 70 साल की बुजुर्ग महिला पति और बेटे की मौत होने के बाद घर में अकेले रह रही थी. हत्यारों ने बहुत ही बेरहमी से हथियार से उनपर वार किया था, जिससे उनकी जान चली गई. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवां गांव की है. इस क्रूरता के कारण और घटना के बारे में आगे पढ़िये:

इसे भी पढ़ें:

पुलिसिया लापरवाही का एक दर्दनाक कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें

पड़ोसी से चल रहा था जमीन विवाद

बुजुर्ग महिला नाम सोना देवी पति और बेटे की मौत होने के बाद घर पर अकेले ही रहती थी. पड़ोस की कांति देवी महिला की देखभाल करती थी. बताया गया है कि अपराधी देर रात महिला के घर में खिड़की से घुसे और तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोप पड़ोसी पर है. वारदात के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये. वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर ग्रामीणों की मदद से गांव में दाह-संस्कार संपन्न हुआ.

घटना के बाद पड़ोसी फरार

सोना देवी की देखभाल करनेवाली महिला के भतीजा रोहन कुमार ने बताया कि सोना देवी का जमीन विवाद पड़ोस के कुछ लोगों से चल रहा था. सोना देवी के पति की एक साल पहले मौत हो गयी. एक बेटा था, उसकी भी मौत हो चुकी है. रविवार को भी सोना देवी का पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद साजिश के तहत बुजुर्ग महिला की घर में हत्या कर दी गयी. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.