पटना(PATNA): जदयू ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जदयू में अभी तक यह सस्पेंस था कि पार्टी किन चेहरों का चयन विधान परिषद के लिए करेगी. लेकिन आज अफाक अहमद और रवीन्द्र सिंह को जदयू ने विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन जारी है. वहीं राजद ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान पहले ही कर दिया था.
कौन है अफाक अहमद खॉं और रवीन्द्र प्रसाद सिंह
बता दें कि अफाक अहमद खॉं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं. वे गया के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पुराने संबंध हैं. वे पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव थे. अफाक अहमद ने कहा कि पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं का आभार व्यक्त किया. कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को एक सुखद संदेश दिया है. हर हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को याद रखेगी. जबकि रवीन्द्र प्रसाद सिंह जदयू के राष्ट्रीय सचिव हैं. रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि JDU इकलौती ऐसी पार्टी है जिस में देर हो सकता है लेकिन अंधेर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि एक समय में नीतीश कुमार के साथ हम लोग मजबूती से काम कर रहे थे है और आज भी कर रहे हैं. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको आगे निभाएंगे.
ये भी पढ़ें
अपने तीनों MLC प्रत्याशी का नामांकन कराने विधानसभा पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
Recent Comments