पटना(PATNA): बिहार के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है. बुधवार को गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतू पूर्वी लेन का लोकार्पण हुआ. इसके साथ ही बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाला महात्मा गाँधी सेतु फिर से तैयार हो गया. सबसे ख़ास बात रही कि अपने निर्माण के समय एशिया का सबसे लम्बा ब्रिज बननेवाला सेतु आज हिंदुस्तान में लोहे का सबसे बड़ा पुल बन गया है. ब्रिज का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक रोड नेटवर्क के मामले में बिहार को अमेरिका के सामान बना दूंगा. यह सिर्फ वादा नहीं बल्कि इरादा है. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी को कहा कि आपने जो किया उसके लिए कभी आपको भूल नहीं पाएंगे. 

 

पुल को बनाने में 67000 टन लोहे का हुआ उपयोग 

हाजीपुर में हुए उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेता शामिल हुए.  कार्यक्रम में संबोधन के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि गांधी सेतू के लेन का आज लोकापर्ण हुआ. इसी के साथ सपना पूरा हुआ.  नितिन गड़करी ने कहा कि बिहार बदल रहा है. उन्होंने आज एलान किया कि केंद्र सरकार स्टेट हाइवे पर 700 करोड़ की लागत से 15 आरओबी बनायेगी. आज मैं इसकी घोषणा करता हूं. इस पुल को बनाने में 67000 टन लोहा का उपयोग हुआ है. हिंदुस्तान के इतिहास में लोहे का सबसे बड़ा पुल गांधी सेतू बन गया है. यह पुल देश के इतिहास में आईकॉन बन गया है. 

2024 में होगा पुल का उद्घाटन 

गंगा में इसी पुल के समानांतर नए पुल का काम जारी है.  उन्होंने कहा कि 2024 में इस पुल का उद्घाटन करूंगा.  नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 समाप्त होने से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जायेगा. मैं जो बोलता हूं और कहता हूं वो डंके की चोट पर पूरा कर देता हूं.  मैं झूठ नहीं बोलता हूं.  कहा कि अब  तो मैं इथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियां ला रहा हूं. इथेनॉल से बिहार के किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी. 

13585 करोड़ की लागत से एनएच के 15 सड़कों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार की सड़कों और पुलों को लेकर पहले घोषणा की थी, अब वो काम दिख रहा है. कई का आज शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर पहले 4 पुल बना था.  अब कुल मिलाकर 17 पुल गंगा नदी पर पुल बनने वाला है.  13585 करोड़ की लागत से एनएच के 15 सड़कों का शिलान्यास किया गया है. सीएम ने  कहा कि  हम आपसे आग्रह करेंगे कि जो चीज बन गया उसे मेंटेन नहीं करेंगे तो वो ठीक नहीं रहेगा. लगातार देखने से सड़क-पुल मेंटेन रहता है. हमने अपने यहां कह दिया है कि चाहे जितने कर्मियों की बहाली करना हो करें लेकिन अब मेंटेनेन्स से कोई समझौता नहीं होगा .