गया(GAYA): कहते हैं सच्चा प्रेम हो तो ईश्वर भी आपको आशीर्वाद जरूर देते हैं. जब ईश्वर जोड़ियां बनाता है तो लाख मुसीबत सामने आने के बावजूद भी प्यार सात समुंदर पार लांघकर एक दूजे के हो जाते हैं.  ऐसी ही कहावत एक बार फिर गया जिले में देखने को मिला है.  गया जिले में एक प्रेमी के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया तो गुस्साई प्रेमिका महिला थाने पहुंच गई. यह देखकर पुलिस ने दोनों के परिवारवालों को थाने बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद समझा बुझाकर पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही कपल की शादी करा दी गई.

 

2 वर्ष से एक दूजे से करते थे प्यार

प्रेमिका गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली तनुजा कुमारी है. प्रेमी अरवल जिले के कुर्था निवासी कौशल कुमार है. प्रेमी युगल 2 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के बीच प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि प्रेमी-प्रेमिका के घर छुप-छुप के मिलने जाता था. 4 जून को प्रेमी कौशल कुमार प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. उसी दौरान प्रेमिका तनुजा कुमार का भाई घर पर आ गया. यह देख कौशल कुमार वहां से भाग निकला. परिजनों ने लड़की से लड़के के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह उस लड़के से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है. फिर लड़की के परिजनों ने शादी की बात आगे चलाने को कहा. लेकिन प्रेमी कौशल कुमार के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. 

महिला थाने में हुई शादी

इसके बाद लड़की ने महिला थाने में आवेदन दिया. फिर पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. पुलिस की पहल पर किसी तरह से लड़के के परिवार वाले भी शादी करने के लिए राजी हो गए. इसके बाद दोनों की खुशी से विष्णुपद मंदिर में शादी करा दी गई. शादी समारोह में लड़का और लड़की दोनों के परिजनों उपस्थित थे.