गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज के महंथवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यूपी के 21 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना कटेया थाना क्षेत्र के महंथवा गांव की है. पेड़ पर झूलती युवक की लाश के पीछे क्या है पूरा सच जानिए.
पहले प्यार, फिर मिला धोखा और अब किया सुसाइड. दरअसल कटेया थाना क्षेत्र के महंथवा गांव में प्रेमिका से धोखा मिलने पर प्रेमी ने पेड़ से लटकर जान दे दी. मृतक का नाम पिंटू राम बताया गया है जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के गाजीपुर बैरियर गांव निवासी साहेब प्रसाद भारती का पुत्र है. युवक पिंटू राम अपने मामा सुदामा राम के घर महंथवा गांव में ही बचपन से रहता था.
पूरा मामला
परिजनों के मुताबिक मृतक युवक के पिता साहेब प्रसाद भारती ने अपनी पत्नी मीना देवी को 29 वर्ष पहले ही छोड़ दिया था. तब से महिला अपने बेटे पिंटू राम को लेकर मायके में ही रहती थी. पिंटू राम मामा के घर के पास एक लड़की से प्रेम करता था. प्रेमिका भी लड़के से बेहद प्यार करती थी और अपने हाथों की कलाई पर उसके नाम की मेहंदी तक रचाई थी. लोगों के मुताबिक दोनों शादी करनेवाले थे. इसलिए उसने लड़की के साथ कई तस्वीरें भी अपने फेसबुक आइडी पर शेयर किया. सोमवार की रात किसी बात को लेकर अनबन हुई और युवक ने वीडियोकॉल पर प्रेमिका से बात की. उसके बाद सुबह घर से बाहर निकलकर पेड़ से लटककर सुसाइड कर ली. फिलहाल कटेया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अब इस पूरे मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है. मगर सवाल उठता है कि युवक ने सुसाइड करने के लिए पेड़ पर इतनी पतली डाली पर कैसे लटक गया. जब दोनों प्रेमी-प्रेमिका राजी थे तो सुसाइड क्यों किया. क्या दोनों के प्यार पर किसी का पहरा था. पुलिस इन तमाम सवालों का जवाब पाने के लिए मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया है. गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार का कहना है पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि पिंटू राम की मौत आत्महत्या है या फिर हत्या.
Recent Comments