कटिहार(KATIHAR): कटिहार रेल मंडल के बेगूसराय रेल थाना से जुड़े हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक आदमी, एक यात्री से झपट्टा मार कर उस मोबाइल छीन लेता है. झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेने का यह वीडियो कटिहार नगर थाना क्षेत्र के राम पारा मोहल्ले के मोहम्मद समीर से जुड़ा हुआ है. समीर ने इसे लेकर मामला भी दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: 

भाजपा कार्यकर्ताओं को फरार करने के मामले में रघुवर दास को कोर्ट ने दी क्लीन चीट, सभी आरोपी हुए बरी

लूट का वीडियो एक और यात्री ने किया शूट

मामले से जुड़ा हुआ जो वीडियो सामने आया है उस बारे में बताया जा रहा है कि 4 जून को समीर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से कटिहार लौट रहे थे. इस दौरान बेगूसराय से ट्रेन आगे के लिए निकल रही थी, उसी दौरान पुल पर ही गेट के पास खड़े समीर के मोबाइल को झपट्टा मारकर उड़ा लिया गया. समीर के पीछे मौजूद अन्य रेल यात्री ने इस लाइव लूट की वीडियो को अपने मोबाइल में कैद किया था. अब इस मामले पर रेल एसपी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ये गिरोह इस पुल पर सक्रिय है. पहले भी ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी रेल पुलिस ऐसे झपट्टा मार गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन यात्रियों को भी रेल यात्रा के दौरान अपने सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.