नवादा(NAWADA): नवादा के चार हाथ और चार पैरों वाली अनोखी बच्ची चौमुखी कुमारी के लिए सोनू सूद फरिश्ता बन कर आए हैं. चौमुखी की सर्जरी के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उसे मुंबई बुलाया, जहां सफलतापूर्वक चौमुखी का ऑपरेशन हो गया. बच्ची के माता-पिता और पंचायत के मुखिया समेत सभी लोग सोनू सूद को भगवान मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे ना होते तो शायद इस बच्ची का ऑपरेशन नहीं होता. मुखिया पति दिलीप रावत ने बताया कि सूरत के किरण हॉस्पिटल में बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपेरशन कर लिया गया है. लगभग 7 घंटों तक ऑपरेशन चला. नेक काम के लिए सोनू सूद को नवादा जिले के तमाम लोगों ने खूब बधाई दी.
ये भी पढ़ें:
राजधानी में दिन दहाड़े आभूषण व्यवसायी की हत्या होना पुलिस तंत्र की विफलता : RANCHI मेयर
पहले से सोनू सूद ले रहे थे जानकारी
बता दें कि 10 दिन पूर्व दिलीप रावत ने बताया कि सोनू सूद लगातार मेरे संपर्क में है और हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. उन्हीं के कहने पर बच्ची को लेकर आईजीआईएमएस पटना गए थे, लेकिन वहां के डॉक्टर ने कहा कि यह क्रिटिकल केस है, ऐसे में बच्ची का सर्जरी यहां संभव नहीं है. इसके बाद कॉल कर मैंने सोनू सूद को सारी बात बताई. सोनू सूद ने कहा कि बच्ची को लेकर मुंबई आ जाइए, यहां सब कुछ ठीक हो जाएगा. जिसके बाद कल बच्ची को लेकर मुंबई ले जाया गया. मुखिया ने कहा कि सोनू सूद वीडियो कॉलिंग कर बच्ची के माता-पिता के साथ बात भी की है और दिव्यांग बच्ची को भी देखा. वीडियो कॉल पर सोनू सूद को देखने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए. इस दौरान ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. यहां के ग्रामीण सोनू सूद को भगवान मान रहे हैं.
Recent Comments