सीवान(SIWAN): जिले में आज एक शादी समारोह में खुशी का माहौल अचानक से गम में बदल गया. बरात के दौरान ही छत का छज्जा गिर गया. इस घटना में दो महिला की मौत हो गयी. घटना जिले के सिसवन थाना क्षेत्र भागर गांव की बताई जा रही है. खबर में बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: 

राष्ट्रपति चुनाव का बजा बिगुल, 18 को चुनाव और 21 जुलाई को आएंगे नतीजे

हसनपुरा प्रखण्ड की घटना

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि हसनपुरा प्रखंड के धूम नगर से भागर निवासी नन्दकिशोर यादव की लड़की की बरात आई थी. बरात लगने के दौरान ही यह हादसा हो गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना की वजह से शादी की खुशियों में मायूसी छा गयी है. वहीं इस घटना के बाद सीवान SDO, SDM और समाजसेवी श्रीनिवास यादव की टीम सदर अस्पताल पहुंच घायलों को इलाज कराने में जुटी हुई हैं.