सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा में डेढ़ करोड़ की लागत से तटबंध के अंदर कठडूमर और दह के बीच पुल बन रहा था. पुल ढलाई के एक दिन बाद ही ध्वस्त होकर गिर गया. जिसके मलबे में तीन मजदूर के दब जाने की खबर आ रही है. बता दें कि पुल आरसीसी उच्चस्तरीय पुल महिंद्र कंस्ट्रक्शन संवेदक महिंद्र कंस्ट्रक्शन बना रहा है, यह निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के अधीन हो रहा है. 

ग्रामीणों ने निकाला मजदूर
बता दें कि पुल निर्माण में लगे इंजीनियर हमेशा पुल निर्माण से पहले ही गायब रहते हैं, ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला, घायल मजदूरों का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. फिलहाल ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मामले की जांच के साथ अभियंता और संवेदक पर कड़ी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है.