आरा (AARA) -  विक्रमशिला एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस अब बिहार के आरा स्टेशन में रुकी, इससे आरा से दिल्ली और जम्मू जाना आसान हो गया. आरा के लोगों को वैष्णो माता के दर्शन के लिए इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि हिमगिरि के बाद अर्चना एक्सप्रेस से माता के दर्शन के लिए जम्मू जा सकेंगे.  दिल्ली और जम्मू कश्मीर जाने के लिए अब भोजपुरवासियों को पटना या अन्य दूसरे स्टेशनों से गाड़ी पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. आज शनिवार से विक्रमशिला एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का ठहराव आरा स्टेशन पर अप और डाउन दोनों में होने लगा. इसका शुभारंभ आरा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री आर के सिंह किया आरा के लोग कई वर्षों से दोनों ट्रेनों की ठहराव के लिए रेलवे से मांग कर रहे थे. जिस पर रेलवे ने संज्ञान लिया है.