पूर्णिया ( PURNIYA) -  पूर्णिया जिले के अनगढ़ में स्कॉर्पियो गाड़ी के गड्ढे में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई . जबकि दो लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए . हादसा पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया गांव की है. मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है. 
हादसे में मारे गए सभी लोग किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के नुनिया टोला गांव के निवासी हैं. मृतक के परिजन ने बताया कि सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होने ताराबाड़ी गांव गए थे . जहां से देर रात करीब दो बजे किशनगंज अपने गांव वापस लौट रहे थे कि तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिससे मौके पर ही 8 लोगो की मौत हो गई ,वही दो लोग जिनमें एक ड्राइवर भी शामिल है ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है . दुर्घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली मौके पर भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को गड्ढे से बाहर निकाल है . वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है . परिजनों के चीख पुकार से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.