मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR):  व्हील चेयर पर एक दिव्यांग व्यक्ति IG ऑफिस पहुंचता है. और अपने बदन पर पेट्रोल छिड़क लेता है, कहता है कि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वो आत्मदाह कर लेगा. इसके बादअफरातफरी मच जाती है. बात मुजफ्फरपुर के आईजी पुलिस के कार्यालय की है. दिव्यांग व्यक्ति का नाम रविंद्र यादव है, वो जिले के कुढ़नी प्रखंड के माधोपुर का रहनेवाला है. आगे पढ़िये मामला क्या है.

थानेदार ने दी मारने की धमकी

रविंद्र यादव का आरोप है कि सदर थाना की पुलिस उसके नाबालिग बेटे को बाइक लूट के केस में पकड़ कर थाना ले आई है. पिछले चार दिनों से नाबालिग को थाना पर रखा गया है. जबकि कानून के अनुसार चौबीस घंटे के अंदर में अदालत के सामने आरोपी को पेश करना होता है. रविंद्र यादव ने बताया कि जब वह सदर थानाध्यक्ष से मिलकर अपने बेटे के नाबालिग होने का कागज सौंपने गया तो थानाध्यक्ष ने उसे पटक कर मारने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें: 

Edit-Desk से: किसकी लगी रांची को नज़र, कौन है हिंसा का ज़िम्मेदार

पुलिस का कहना, आरोप झूठा

इधर, थानाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा का कहना है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है. उस पर सात से आठ मामले दर्ज हैं. वह नाबालिग है या नहीं, यह तो जांच का विषय है. अभी उसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है. उन्होंने बताया कि उसने एक ही दिन दस मिनट के अंदर दो बाइक को लूट लिया था, जिसके बाद पुलिस ने यह करवाई की है. सारे सबूत और साक्ष्य आरोपी के खिलाफ है. पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है.