अररिया(ARARIYA): जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव मे एक युवक को खूंटे से बांध कर बुरी तरह पिटाई करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक युवक को खूंटे से बांधा गया है और चारों तरफ से ग्रामीण बैठकर देख रहे हैं और वही एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उस युवक को डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर रहा है. वह आदमी रुकने का नाम नहीं ले रहा. युवक अपने को निर्दोष बताकर छोड़ देने की गुहार भी लगा रहा है.
ये भी पढ़ें:
पंचों ने सुनाई बांध कर पीटने की सजा
जब इस वीडियो की जानकारी ली गई तो पता चला कि यह वीडियो नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा के अचरा लक्ष्मीपुर का था, जहां युवक पर विवाहिता को ससुराल से भगाने का आरोप लगाकर सजा दी गई थी. युवक भी फुलकाहा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि यह मामला फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 11 का है, जहां पंचों ने आरोपी युवक महेश कुमार यादव को सजा के तौर पर खूंटे से बांध कर पिटाई की सजा सुनाई थी. युवक पर आरोप लगाया गया था कि उसने गांव की ही एक विवाहिता को ससुराल से भगा कर लाया है. जानकारी के अनुसार, गांव की एक युवती की डेढ़ माह पूर्व बबुआन में शादी हुई थी, लेकिन बीते गुरुवार को विवाहिता अपने मायके लौट आई. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी युवक ने अपनी बाइक से उसे फुलकाहा बाजार में छोड़ा था. इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत कर युवक को ये सजा सुनाई और उसे खूंटे से बांध कर पिटाई की. जिसे वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
Recent Comments