सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार के सीतामढ़ी जिले के भारत नेपाल सीमा स्थित भिट्ठा ओपी बॉर्डर से एसएसबी जवानों ने दो चीनी युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों चीनी नागरिक बिना वीजा 18 दिनों से घूम रहे थे. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की खबर तक नहीं लगी. एसएसबी जवानों ने दोनों को भारतीय सीमा से नेपाली सीमा में प्रवेश करने के दौरान जलेश्वर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया.

 

थाईलैंड से काठमांडू पहुंचे थे दोनों

बताया जाता है कि दोनों चीनी नागरिक 22 मई को थाईलैंड से काठमांडू आए थे, जहां से 24 मई 2022 को भारतीय सीमा में प्रवेश किया. इसके बाद भाड़े की गाड़ी कर उत्तर प्रदेश के नोएडा चले गए. बताया जा रहा है कि वो अपने मित्र के पास ठहरे हुए थे. वहीं 10 जून को दोनों नेपाल जाने के लिए निकले और रिक्शा पर बैठकर सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी 51वी बटालियन ने संदेह के आधार पर दोनों को रोका लिया. दोनों के पास भारत में निवास करने का कोई अधिकृत दस्तावेज प्राप्त न होने पर जवानों को संदेह हुआ. जवानों ने इसकी सूचना अपने कमांडेंट को दी.  और तत्काल दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान चीनी नागरिकों के पास से  मोबाईल फोन समेत कई समान मिले हैं.

दोनों चीनी नागरिक वित्तीय जालसाजी में संलिप्त

एसएसबी का मानना है कि पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक वित्तीय जालसाजी में संलिप्त हैं. हालांकि पूछताछ के बाद दोनों चीनी नागरिक को स्थानीय भिट्ठा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल दोनों चीनी नागरिकों को एसपी के समक्ष लाया गया है। जहां से न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.