पटना(PATNA): बीजेपी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर साहब पर दिए गए बयान को लेकर देशभर में हिंसक झड़प बढ़ गई है. नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा ने उनपर कार्रवाई की है. यहां तक नूपुर शर्मा पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है. कुछ जगहों पर झड़प हुई है, लेकिन बिहार में हर पहलू पर नजर है हमें रिव्यू मीटिंग पर आला अधिकारियों को सावधान रहने का निर्देश भी दिया है.

नितिन नवीन मामले में झारखंड सरकार से हो रही बात

वहीं झारखंड में मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार से हम लोग लगातार बात कर रहे हैं. ऐसी घटना निंदनीय है. नितिन नवीन हमारे सहयोगी और काफी युवा मंत्री हैं. उनके साथ जो भी घटना घटी, वो ठीक नहीं है. झारखंड सरकार से हमारे यहां के अधिकारी वहां के अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं. मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.

यह भी पढ़ें 

कांग्रेस का ED की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन