भागलपुर(BHAGALPUR): राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रही बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को स्लीपर कोच के S6 में अचानक आग लग गई.  ब्रेक बाइंडिंग में आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के कारण धुआं निकलने लगा. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी आशिक स्लीपर में ब्रेक बाइंडिंग में धुएं की सूचना पूर्व में ही अकबरनगर स्टेशन एवं रास्ते के सभी गेटमैन को दी गयी थी जैसे ही ट्रेन सुल्तानगंज स्टेशन पहुंची. वैसे ही स्टेशन मैनेजर आरपीएफ, जीआरपी आई डब्ल्यू, ई डब्ल्यू स्टॉप गार्ड एवं ड्राइवर सभी ने मिलकर सूझबूझ के साथ अग्निशामक यंत्र के माध्यम से ब्रेक बाइंडिंग से उठे धुआं को ठीक किया. ट्रेन 38 मिनट सुल्तानगंज में खड़ी रही. ब्रेक बाइंडिंग को ठीक कर ट्रेन को राजेंद्र नगर के लिए रवाना किया गया.