सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी शहर की एक किताब दुकान पर सब की निगाहें उस वक्त थम गईं, जब दुकान में छापेमारी चल रही थी. सभी के मन में एक ही सवाल था कि किताब दुकान में छापेमारी क्यों? जब लोगों को पता चला कि किताब दुकान में शराब की छापेमारी हो रही तो सभी दंग रह गए. जिसने सुना और जिसने देखा उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. पैसे की लालच में लोग किताब दुकान में शराब बेच रहे हैं.
तस्कर शराब की तस्करी को अपना रहे नये-नये तरीके
सूबे में शराबबंदी के बावजूद तस्कर काफी सक्रिय है. तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है. फिर भी कुछ हट्ठी कारोबारी है, जो प्रशासन को लगातार चकमा दे रहे हैं और कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खास बात यह कि तस्कर पकड़ में आने से बचने के लिए नये - नये हथकंडे अपना रहे हैं. हद तो यह कि सीतामढ़ी में अब किताब की दुकान में शराब की बिक्री हो रही है. शराबबंदी को धरातल पर लागू कराने व कारोबारियों को पकड़ने को गठित एलटीएफ की टीम ने सोमवार को शहर के एक किताब दुकान में छापामारी कर 20 बोतल शराब जब्त की है.
यह भी पढ़ें
नूपुर शर्मा मामला: नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान
पुलिस की गिरफ्त में किताब दुकानदार और शराब विक्रेता
बताया गया है कि एलटीएफ के प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित किताब दुकान में शराब की भी बिक्री की जाती है. सूचना के आलोक में प्रभारी कुमार ने एक व्यक्ति को दुकान पर शराब खरीदने के लिए भेजा. दुकानदार जैसे ही शराब होने की बात स्वीकार की, तो एलटीएफ प्रभारी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना देकर दुकान में छापामारी शुरू कर दी. उक्त दुकान में किताब में छुपा कर रखे शराब को जब्त किया गया. सभी शराब किंगफिशर ब्रांड के हैं.
दुकान पर उमड़ी लोगों की भीड़
किताब की दुकान से शराब बरामदगी की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. लोग हैरान रह गये, जब दुकान पर लगे पोस्टर व पंपलेट को चिपका देखा. पोस्टर पर लिखा था कि यहां बीपीएससी, यूपीएससी, दरोगा, रेलवे की परीक्षा के तैयारी का गाइड पेपर व किताब मिलता है. उक्त दुकान पर धार्मिक पुस्तकों की भी बिक्री की बात लिखी हुई थी. उक्त दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए पुलिस को चकमा देकर किताब की दुकान से शराब की बिक्री कर रहा है. हालांकि उसकी चालाकी पकड़ी गई है.
Recent Comments