सीतामढ़ी(SITAMADHI): विधायक, सांसद को अपने पक्ष में करने के लिए पैसों के खेल की बात अब पुरानी हो चली है. नया मामला जिले के नेताओं को खुलेआम खरीदने से जुड़ा है. बिहार की एक पूर्व मंत्री का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा कि पटना का एक टुकड़ा जमीन बेचकर सीतामढ़ी के सभी नेताओं को वो खरीद लेंगी. उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) है. जदयू की ये नेत्री हैं -डॉ. रंजू गीता (Dr. Ranju Geeta). यह बाजपट्टी से जदयू की विधायक भी रही हैं.
यह भी पढ़ें
रांची में हुई हिंसा पर राज्यपाल सख्त
मामला पार्टी की एक समीक्षा बैठक का है, जिसमें शामिल होने रंजू गीता पहुंची थी, जिसमें उन्होंने पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के बिंदु पर बात करने के बीच जमीन का टुकड़ा बेचकर सीतामढ़ी जिले के सभी नेताओं को खरीदने की बात कह दी. इस दौरान उनका तेवर देखने लायक था. उन्होंने इस दौरान बीते एमएलसी चुनाव में जदयू प्रत्याशी की जीत पर भी चर्चा की और बताया कि अगर बाजपट्टी बोखरा और नानपुर का सपोर्ट ना होता तो वह चुनाव नहीं जीत पातीं. आपको बता दें जिले में जदयू दो खेमों में बंटा हुआ है और उसी बात पर रंजू गीता ने जदयू नेताओं को खरीदने की बात कही. जदयू के एमएलसी प्रत्याशी रेखा के विरोध में भी कई नेता काम कर रहे थे. वहीं एक खेमा देवेश चंद्र ठाकुर सहित अन्य का था, जो एमएलसी प्रत्याशी रेखा के समर्थन में था.
Recent Comments