पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं. चारा घोटाला मामले में जब कार्यवाही चल रही थी, उस वक्त उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था. इसको लेकर लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की थी. मंगलवार को अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश जारी कर दिया. अब अदालत के बाद लालू प्रसाद अपने पासपोर्ट का रिन्युअल करा पाएंगे और इलाज के लिए सिंगापुर जा पाएंगे.
लालू अब जा पाएंगे सिंगापुर
लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने को लेकर दायर याचिका को स्वीकृत कर लिया. लालू लालू यादव की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि उनके पासपोर्ट की वैलिडिटी भी समाप्त हो रही है. वकील ने कोर्ट में कहा था कि पासपोर्ट को रिन्यूअल कराने के लिए इसकी जरूरत है. लिहाजा उन्हें पासपोर्ट दे दिया जाए. आज कोर्ट के फैसले के बाद अब उनका पासपोर्ट रिलीज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
अब विदेश क्यों जाना चाहते हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
लालू यादव को मिली राहत
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबियत अकसर खराब रहती है. ऐसे में लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर जाना चाहते हैं. लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं.
Recent Comments