गोपालगंज(GOPALGANJ): बिहार में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 2 दिन में घंटे में पटना में 30 नए संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 25 शहरी क्षेत्र के जबकि पांच ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं गोपालगंज में कोविड 19 के संक्रमित मरीजों की संख्या नहीं बढ़े इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. वैक्सीनेशन से बाकी बचे लोगों व बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. वहीं कोविड को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें:
34 महीने से जेल में बंद अनंत सिंह को अब और कितनी मिलेगी सज़ा!
डीएम ने लोगों से की अपील
गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. डीएम ने बताया कि कोविड19 को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. हमलोग दो फ्रंट पर काम कर रहे हैं. एक तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करना जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चे व 12 से 14 वर्ष के बच्चे सबको वैक्सीन लगाया जा रहा है. साथ ही बड़े लोगों को डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेट किया जा रहा है. दूसरा फ्रंट कोविड 19 को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जाए तो 12 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाएं. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में कोविड का 1 एक्टिव केस था जो अब निगेटिव हो चुका है. अभी कोई एक्टिव केस नहीं है.
Recent Comments