जमुई(JAMUI): वर्षों से फरार चल रहे इनामी नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा अपने साथी अर्जुन और नागेश्वर कोड़ा के साथ सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. साथ ही आधुनिक हथियार व भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य नक्सल सामग्री भी पुलिस के हवाले कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली नागेश्वर कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा शामिल हैं. वहीं बिहार सरकार ने नागेश्वर कोड़ा पर एक लाख रुपया का इनाम रखा था. जबकि नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था.
तीनों नक्सलियों पर कुल 72 मामले दर्ज
पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी लेकिन शातिर तीनों नक्सली पुलिस को चकमा देकर कई बार फरार हो चुके थे. इन तीनों नक्सलियों पर बरहट, लक्ष्मीपुर, जमुई,लखीसराय समेत विभिन्न थानों में कुल 72 मामले दर्ज हैं. जो वर्षों से पुलिस के लिए चुनौती बना था. बहरहाल इनामी तीनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. बताया जाता है कि बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण किया है. जबकि नागेश्वर कोड़ा आधुनिक हथियार व विस्फोटक सामान के साथ आत्मसमर्पण किया.
यह भी पढ़ें
उपद्रव के बाद का असर: रांची में बाज़ार ठप्प
तीनों नक्सलियों को किया सम्मानित
वहीं आत्मसमर्पण करने के बाद सोमवार की शाम जमुई पुलिस लाइन में आत्मसमर्पण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें पदाधिकारियों के द्वारा तीनों को सम्मानित किया गया. साथ ही बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा की पत्नी को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य धारा में जुड़ने के बाद सरकार के तरफ से जो भी सहायता होगी उसे दिया जाएगा. पदाधिकारियों ने अन्य नक्सलियों को भी मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की है. वहीं नागेश्वर कोड़ा ने कहा कि वे लोग समाज व परिवार वालों के साथ रहना चाहते हैं.
Recent Comments