पटना(PATNA): जनता दल यूनाइटेड के अंदर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक (JDU spokesperson) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही साथ आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले नेताओं के ऊपर भी पार्टी ने एक्शन लिया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी.
इनको किया निलंबित
प्रदेश महासचिव अनील कुमार, प्रदेश महासचिव विपीन कुमार यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक को पद से मुक्त करते हुए दल के प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है. इसके अतिरिक्त भंग समाज सुधार सेनानी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र नीरज को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें
चांडिल में भी धारा-144, जुलूस, प्रदर्शन और रैली पर प्रतिबंध
अजय आलोक ने भी दी प्रतिक्रिया
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी लगातार अनुशासन भंग कर रहे थे. उन पर कार्रवाई की गई है. कुछ ज़िला से कई पदाधिकारियों की शिकायत मिल रही थी, वैसे लोगों पर कार्रवाई की गई है ताकि पार्टी में अनुशासन रहे. डॉ. अजय आलोक को पार्टी के पद से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद डॉ. अजय आलोक ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए.
Recent Comments