मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): पिछले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. लेकिन मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती के युवा इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन
वहीं सदर थाना के पास भगवानपुर गोलम्बर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हैं. वहां भी आग जलाकर एनएच 28 को जाम कर दिया गया है. इस योजना के विरोध में बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है. पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने बुझाने में लगी है. मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. मौके पर कई थाना के पुलिस पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रही है. उग्र युवकों का बबाल बढ़ता जा रहा है. कड़ी धूप में लोग जाम में फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
वज्रपात से दो सगे भाईयों की मौत, घर में पसरा मातम का माहौल
बिहार में इस योजना से बवाल मच गया है. छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की ये योजना गलत है. इसमें चार साल में रिटायर कर दिया जाएगा, आगे फिर हम क्या करेंगे? इसको लेकर प्रदर्शनकारी युवाओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर हंगामा किया. युवाओं ने चक्कर चौक पर आग जलाकर रोड जाम कर दिया. यहां से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर चक्कर मैदान स्थित है जहां सेना की बहाली होती है.
Recent Comments