कैमूर(KAIMUR): मोहब्बत, इश्क प्यार न जाने कितने नाम हैं इस प्यार के, इस दलदल में जो भी फंसता है वो फंसता ही चला जाता है. प्यार में एक दूसरे को पाने की जिद्द अक्सर लोगों को मुजरिम बना देती है. लेकिन बात जब जान लेने और देने पर उतर आए तो यह मोहब्बत नहीं हो सकती. कैमूर जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. प्रेमी संग मिलकर एक महिला ने पति को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. फिर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी पर लटका दिया. इस मामले से गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव का है. इसका कारण महिला का दूसरे पुरुष से अवैध संबंध बताया गया है.
क्या कहा बेटे ने
वहीं मृतक का पुत्र सन्नी देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपपुर काअनिल राम 10 दिन से मेरी मां प्रेमा देवी से मोबाइल से बात करता था, इस बात की भनक मेरे पिता को लग गई थी. इसके बाद पिता उसे बात करने से मना करने लगे. फिर भी मां नहीं मान रही थी. दोनों में बात होती रही. पिता ने भभुआ थाना में इसकी सूचना भी दी थी. थाना ने मां और अनिल राम को बुलाया भी. जहां पुलिस ने अनिल राम को दो डंडा मारकर समझाया और मां-पापा को समझा कर साथ में अच्छे से रहने के लिए कहा गया. वहीं पर अनिल राम ने बदला लेने की बात कही थी. वहीं मां ने भी पिता को खाना में जहर देकर मार देने की चेतावनी दी थी. फिर रात में अनिल राम और मां प्रेमा देवी ने हमारे ही घर में मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और फंदे से लटका दिया. इसके बाद सुबह अनिल राम ने ही कहा कि तुम्हारे पापा की मौत हो गई है. जब हमलोगों ने देखा तो उनका शव फंदे से लटकता पाया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. परिजनों का कहना है कि मृतक के बीबी का किसी अनिल राम के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर यह हत्या की गई है. वहीं बेटे ने जिला प्रशासन से मांग की है की जैसे मेरे पिता को मारा गया है, वैसे ही मेरी मां और उनके प्रेमी को को भी सजा मिले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई.
Recent Comments