मोतिहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में रस्सी से बांध कर एक महिला और दो किशोरियों की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो डुमरी वार्ड नंबर तीन का है. वीडियो में दिख रहा है कि दो किशोरी और एक महिला को बांस के बने मचान में रस्सी से बांध कर कुछ लोग बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. महिला और किशोरियों के साथ की जा रही हैवानियत का वीडियो वहां मौजूद एक युवक ने बनाया और वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पिटाई से जख्मी महिला और दोनों किशोरियों को पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है.

यह है मामला

बताया जाता है कि गांव की एक लड़की तीन दिनों पूर्व किसी लड़के के साथ घर से भाग गई थी. परिजनों के अपने स्तर से खोजबीन करके लड़की को बरामद कर लिया. लड़की के बरामद होने के बाद परिजनों को पता चला कि गांव की एक महिला और एक किशोरी ने मिल कर उसके बेटी को एक लड़के के साथ भगाया था. इसी बात से नाराज हो कर परिजनों ने बरामद लड़की के साथ एक महिला और किशोरी को रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलते ही सुगौली थानाध्यक्ष गांव पहुंचे और दोनों जख्मी किशोरियों के साथ महिला को इलाज के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

अवैध संबंध में फंसी महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को मा'र डाला

एक आरोपी महिला को गिरफ्तार

सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां से सभी आरोपी फरार हो गए थे. जख्मी महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें 11 लोगों को जख्मी महिला ने नामजद किया है. एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.