पटना(PATNA): नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) की अगुवाई में सात सदस्यीय डेलिगेशन ने आज राज्यपाल मुलाकात की. उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है कि देश में लोकतंत्र का खतरा मंडरा रहा है. ED की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ किया जा रहा व्यवहार उचित नहीं है. कोई नेता हो या पत्रकार जो भी मुंह खोलता है, उनको प्रताड़ित किया जाता है. मदन मोहन ने बताया, राष्ट्रपति हमारे सर्वोच्च पद पर हैं उन के माध्यम से हम लोगों ने अनुरोध किया है कि लोकतंत्र के मंदिर को बचाने के लिए अविलंब संज्ञान लें और कार्रवाई करें.
मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीते दिनों तो हद हो गई जब कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में घुसकर के पुलिस ने बर्बरता पूर्वक नेता को पीटा. साथ ही ED ने राहुल गांधी को 10 घंटे तक रूम में बंद करके रखा. विश्व के इतिहास में इससे बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण उदाहरण कुछ नहीं होगा. मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर निशान साधा है. आरोप लगाया है कि मोदी सरकार जानबूझकर राहुल गांधी को टॉर्चर कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है. सभी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं.
धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
राज्यपाल को ज्ञापन देने से पहले राजभवन के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया. इधर, पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व मेंआज भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता धरना पर बैठे हुए हैं. वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में जो कुछ हो रहा वह सरासर गलत है.
यह भी पढ़ें
Recent Comments