पटना(PATNA): बिहार के कई जिलों में आज तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना के विरोध में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. आंदोलनकारियों ने सुबह पांच बजे से ही रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. कई ट्रेनों में आज भी आग लगी दी गई है. रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर परिचालन प्रभावित है. सुबह-सुबह कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं. बक्सर में डाउन श्रमजीवी, चौसा में डाउन संघ मित्रा, दिलदारनगर में डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, उधर कोइलवर स्टेशन के पास अप नॉर्थ ईस्ट ट्रेन को रोका गया है.

समस्तीपुर में भी ट्रेन की बोगियों को जलाया  

समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी. ट्रेन की 2 बोगियां जलकर खाक हो गई. वहीं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक कर पथराव किया और जमकर तोड़फोड़ की गई. छात्रों ने ट्रेन के एसी बोगी में आग भी लगा दी.

आरा में भी विरोध प्रदर्शन

आरा के बिहिया  रेलवे ट्रेक को उपद्रवियों ने जाम कर दिया है. अप और डाउन लाइन की रेलवे पटरी पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं कुलहड़िया रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ किया जा रहा है. कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी.

खगड़िया में छात्र उग्र

खगड़िया में भी सेना बहाली के नये नियम अग्निपथ को लेकर छात्र उग्र हो गए है. मानसी स्टेशन पर सैकड़ों छात्र पहुंचकर केंद्र सरकार के क नारेबाजी कर रहे हैं. पूर्णिया रांची कोशी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोक दिया है.

समस्तीपुर के मोहद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगाई आग

बेगूसराय: बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनिया स्टेशन पर अग्नीपथ योजना के विरोध में आंदोलनकारी छात्रों ने की आगजनी की.

यह भी पढ़ें 

रेलवे के किस फैसले से देश के युवा निराश हो रहे है..

लखीसराय में 3 ट्रेनों में लगाई आग:

लखीसराय में छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. वहीं उपद्रवियों ने रेल का इंजन भी जला दिया है. स्टेशन पर खड़ी एक दूसरी ट्रेन को भी आग लगा दी है. लखीसराय स्टेशन पर पत्रकारों को वीडियो बनाने से भी रोका जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी लूट लिया.

मुजफ्फरपुर में 5 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया है. अबतक 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है. एसएसपी जयंतकान्त के नेतृत्व में सैंकड़ो पुलिसकर्मी गश्ती कर रही है. पुलिस चप्पे चप्पे, गली गली में घूम रही है.  

नालंदा: नालंदा के पावापुरी हाल्ट पर सैकड़ों की संख्या में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र रेलवे ट्रैक पर टायर जला आगजनी व सरकार की नई नीतियों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन छात्रों का आंदोलन इतना उग्र है कि पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट पर उतारू हो चुके हैं. छात्रों ने प्रधानमंत्री से अपील करते कहा कि ये नया कानून जो लागू किया गया है उसे जल्द से जल्द वापस लिया जाए नहीं तो आगे और उग्र प्रदर्शन होगा. साथ ही जो पुराने अभ्यर्थी हैं उनको जल्द से जल्द बहाली लिया जाए. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच उग्र छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटी है. घंटों से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.