पटना(PATNA): केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में शुक्रवार को उपद्रवियों की उग्र भीड़ ने बिहार (Bihar) से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh), दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना समेत कई राज्यों में जमकर हंगामा किया. 

इन नेताओं का घर जलाने की कोशिश

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों  ने बिहार में जमकर उत्पात मचाया हुआ है.  बिहार में उपद्रवियों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव किया है.हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ रही है. इसके अलावा बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला किया है.  किरोसिन तेल और मोबिल छिड़क कर डा.संजय जायसवाल के घर को भी जलाने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें: 

बिहार में तीसरे दिन 'अग्निपथ' का विरोध हुआ

भीड़ में राजनीतिक दलों के शामिल होने का आरोप

प्रदर्शनकारियों का हुजूम पूरे शहर में उत्पात मचा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों गाड़ियों के शीशे भी तोड़े. बीजेपी विधायक विनय बिहारी के गाड़ी पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है. विधायक ने कहा कि उपद्रवी  नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं को गंदी गालियां दे रहे थे. इस भीड़ में राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल थे.