औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगाबाद में अग्निपथ के विरोध में भड़का आक्रोश शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान आक्रोशितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दाउदनगर पचरुखिया रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल पहुंचकर वहां विद्यालय के मुख्य द्वार को न सिर्फ तोड़ दिया बल्कि कैंपस में घुसकर रोड़ेबाजी की. इतना ही नहीं विद्यालय के 4 बसों में भी आग लगा दी. देखते-देखते बस धू-धू कर जल गया. आक्रोशितों का आक्रोश इस पर भी शांत नहीं हुआ तो सड़क पर खड़ी हसपुरा थाने की बोलेरो वाहन में भी आग लगा दी. जो जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ें:
बिहार की डिप्टी सीएम सहित कई नेताओं के घर पर हमला
करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्तियों का नुकसान
इस दौरान पूरा इलाका उपद्रवी के हवाले रहा और उनके द्वारा करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. स्थितियां यह हो गई थी कि इनके आक्रोश के आगे पुलिस बल भी विवश रही और आगजनी की घटना को मूकदर्शक बन देखते रही. लगभग 4 घंटे तक चले उपद्रव को काफी मशक्कत के बाद शांत करने में पुलिस कामयाब हुई.
Recent Comments