पटना(PATNA): सेना में भर्ती के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से नाराज युवाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. सरकार के इस फैसले को लेकर छात्र संगठन ने 18 जून को बंद का आह्वान किया है. छात्रों के बंद के आह्वान को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने समर्थन दिया है.

यह भी पढ़ें:

बिहार की डिप्टी सीएम सहित कई नेताओं के घर पर हमला

जगदानंद सिंह ने ये कहा

आरजेडी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक हुई.  पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि छात्र आंदोलन को हम महागठबंधन के सभी नेता समर्थन करते हैं और मोदी सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ने जो फैसला लिया है, उसे तत्काल वापस लिया जाए. क्योंकि अग्निपथ योजना से देश के युवाओं का फायदा नहीं होने वाला है. जगदानंद सिंह ने कहा जब डिफेंस मानती है कि सेना के जवान लगभग 4 सालों में तैयार होते हैं ऐसे में यह सरकार मात्र 6 महीने में ही देश की सेवा के लिए सैनिकों को कैसे तैयार कर सकते हैं. जगदानंद सिंह से सवाल किया गया कि बीजेपी के नेता इस योजना का फायदा बता रहे हैं जिसको लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि किसान योजना का भी यह सरकार फायदे बता रही थी. लेकिन उन्हें वापस लेना पड़ा इसलिए इस योजना को भी सरकार को वापस लेना चाहिए.