पटना(PATNA): बिहार में अग्निपथ योजना का लगातार हो रहे विरोध के बीच सरकार में शामिल दोनों पार्टियां जदयू और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलिस प्रशासन की कार्य स्थिति बहुत दयनीय रही है. ये लोग चाहते तो प्रदर्शनकारियों को रोक सकते थे. लेकिन, ये लोग अपनी नजरों के सामने सरकारी संपत्ति का नुकसान होते देखते रहे और बीजेपी कार्यालयों में आग लगती रही. इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भली-भांति पता है कि सरकार कैसे चलाया जाता है. संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
ये भी पढ़ें:
अग्निपथ के हंगामे में भेंट चढ़ रही रेल गाड़ियां, जानिये एक डिब्बे को बनाने में कितना लगता है पैसा
“सिर्फ बिहार में ही बीजेपी कार्यालय पर क्यों हो रहे हैं हमले”
इससे पहले अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत विपक्षी के साथ-साथ हमारे सहयोगी पार्टी और प्रशासन पूरे बिहार को जलवा रहे हैं. साथ ही बिहार में ही सिर्फ बीजेपी कार्यालयों को आग लगवाया जा रहा है. बीजेपी नेताओं और उनके परिवार को निशाना बनाना गलत है. बीजेपी कार्यालयों में आग लगाए जाने पर बीजेपी बिहार प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन को सफाई देना होगा कि आखिर बिहार में ही क्यों बीजेपी कार्यालयों में आग लगाई जा रही है. बता दें कि ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. इस पर बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विरोध करना सबका हक है, परंतु बीजेपी नेताओं पर व्यक्तिगत हमला पुलिस प्रशासन से करवाना कितना सही है.
Recent Comments