बक्सर(BUXAR): अग्निपथ सेना बहाली की घोषणा के बाद समूचे देश् में इसका विरोध हो रहा है. जिसकी ज्वाला में रेल से ले कर सड़क मार्ग पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पिछले दो दशकों से बक्सर रेल के इतिहास में पहली बार ऐसा समय आया कि  बक्सर रेलवे बुकिंग काउंटर का रेल खजाना खाली हो गया. आंदोलन के चौथे दिन रेल यात्रा करने वाले यात्रियों ने देश के अलग अलग हिस्सों के लिए अपना टिकट कैंसिल कर लिया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक बक्सर रेल प्रबंधक की सूचना पर दानापुर रेल मण्डल राजस्व विभाग खजाने की रकम उपलब्ध कराई गई हैं. बक्सर रेलवे रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर पर मौजूद बुकिंग स्टाप के मुताबिक आज पहली बार अन्य दिनों के मुकाबले करीब 25 हजार लोगों ने 5 करोड़ के राजस्व का टिकट कैंसिल कराया.

यह भी पढ़ें:

अग्निपथ के हंगामे में भेंट चढ़ रही रेल गाड़ियां

बहरहाल सेना बहाली के नए नियमों के विरोध में अबतक सूबे बिहार में रेलवे की सम्पत्ति का व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. पिछले तीन चार दिनों में हुए आंदोलन के दौरान सड़कों पर वाहनों के जलने की घटना ने आमलोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सरकार की नई नीति कानून को लोग क्यों नहीं समझ पा रहे हैं. सरकार ने इन्हें क्यों नहीं समझा पा रही है.