बक्सर(BUXAR): बक्सर में  सेना  भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान नावानगर बाजार में आंदोलनकारियों की आड़ में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोलिंग कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास की गाड़ी में आग लगा दी.  जिससे कि वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, हजारों प्रदर्शनकारियों से घिरे पुलिस को आत्म रक्षा के लिए तकरीबन 10 राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. घटना की सूचना मिलने पर जिला पदाधिकारी अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस घटना के बाद नावानगर बाजार को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें 

अग्निपथ के विरोध का असर सबसे अधिक रेलवे पर

सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी को लगाई आग

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बंद को लेकर सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर विमल दास गश्ती करते हुए नावानगर बाजार पहुंचे थे. उसी दौरान आंदोलनकारियों के आड़ में असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और सरकारी वाहन में आग लगा दी. हादसे में पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और फिर वरीय अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. उधर डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय एवं बक्सर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने के कारण यहां किसी प्रकार के उपद्रव की सूचना नहीं है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया गया है. साथ ही अन्य को चिन्हित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई है.