पटना(PATNA): सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से सावधान हो जाएं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं तो आप पर भी कार्रवाई हो सकती है. व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में बिहार निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. डिप्टी सेक्रेटरी ने व्हाटसएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डाला था.  जिससे समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पटना में पदस्थापित उप सचिव ने डाला पोस्ट

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पहले से देश में माहौल संवेदनशील बना हुआ है. उसी अवधि में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ( अभी निर्वाचन विभाग, पटना में उप सचिव के पद पर पदस्थापित) ने अपने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है. 

यह भी पढ़ें% 

पटना एयरपोर्स्पाट पर इसजेट फ्लाइट में लगी आग

आर्थिक अपराध इकाई ने लिया संज्ञान

आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह को इस केस की जांच सौंपी गई है. उन्होंने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू की. जांच एजेंसी ने डिप्टी सेक्रेटरी आलोक कुमार पर लगे आरोप को सही पाते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आलोक कुमार झारखंड के देवघर जिले के रहने वाले हैं.