गोपालगंज(GOPALGANJ): सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी है. सरकार ने दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया हुआ है. बावजूद इसके लोग अपनी मनमानी करते हैं. हेलमेट नहीं पहनने के कारण कई बार लोग मौत के भी शिकार होते हैं. ऐसे में बिहार की खाकीधारी लेडी डीएसपी ज्योति कुमारी सड़क पर उतर गई हैं. वे हेलमेट नहीं पहनने वालों पर डंडा पे डंडा बरसा रही हैं. तो कभी थप्पड़ मार रहीं हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि बीच सड़क पर युवक की डंडे से पिटाई हो रही है. इन युवकों का कसूर इतना था कि हेलमेट नहीं पहना था. डीएसपी की थप्पड़ खाने के बाद डरा- सहमा एक युवक खुद को छात्र बताते हुए बैग से अपनी कॉपी- किताब निकालकर दिखाने लगा. डीएसपी के साथ सादे लिबास में एक युवक भी डंडा लिए दिख रहा है, जो डंडे के बल पर वाहनों को रोक रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये सभी तस्वीरें गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक की है.
यह भी पढ़ें:
नेशनल हेराल्ड मामले में आज चौथी बार राहुल गांधी ED के सामने हुए पेश
जनता कर रही सवाल
इतना ही नहीं डीएसपी मैडम के एक इशारे पर उनके बॉडीगार्ड फटफटिया की हवा भी निकालने लगे. जिन लोगों के पास चालान देने के लिए पैसे नहीं थे, उनकी फटफटिया की हवा निकाल दी गई और नगर थाने की पुलिस को सौंप दी गई. दरअसल आज भारत बंद को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया है. डीएम की ओर से धारा 144 लगाई गई है. लॉ एंड आर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. मगर ये लेडी डीएसपी खाकी का रौब वाहन चालकों पर दिखाने लगीं. बहरहाल लेडी डीएसपी ज्योति कुमारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है. लोग भी बिहार की फ्रेंडली पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या यही है पब्लिक फ्रेंडली पुलिस ?
Recent Comments