मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने बड़ी बात कह दी है. बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि आंदोलन छात्रों का था. लेकिन इसे राजनीतिक दल के गुंडों ने हायर कर लिया.  इसके पीछे आतंकवादी हैं. उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. विरोधियों के पास देखने के लिए न तो कोई चश्मा है ना  दिमाग है. जिस तरीके से हमारी प्रधानमंत्री मोदी पर टीका टिप्पणी और तंज कसा जा रहा है यह बिल्कुल गलत है. 

यह भी पढ़ें:

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा

उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी सूरत में देशहित में नहीं है.  साथ ही छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे तुच्छ लोगों की बातों में आकर अपना करियर बर्बाद नहीं करें. कुछ राजनीतिक दल ऐसा काम कर रहे हैं  ताकि यह मिशन फेल हो जाए.  लेकिन ऐसा नहीं होगा. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल में भाजपा के द्वारा आयोजित योग शिविर में उन्होंने यह सारी बातें  कही है.