पटना(PATNA): बिहार की राजनीति पिछले कई दिनों से गरमाई हुई है. इसी बीच राजनीतिक पार्टी का भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से देशभर में युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं. अब अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्षी पार्टियां भी सड़क पर उतर गई है. आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायक अग्निपथ योजना के विरोध में राजभवन मार्च करेंगे. युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी’ की मांग को लेकर ये पैदल मार्च किया जा रहा.
यह भी पढ़ें:
झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को एनडीए ने बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार
योजनाएं टैकऑफ से पहले ही क्रैश हो जाती है- तेजस्वी
बता दें कि इस मार्च में राजद के 76 विधायकों के साथ भाकपा माले के 12 सीपीआई शामिल होंगे. वहीं भाजपा के भी दो विधायक मार्च करेंगे. पैदल मार्च को लेकर तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम नई दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने रविवार को ही नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केंद्र सरकार की बिना सोचे समझे लाई गई योजनाएं टैकऑफ से पहले ही क्रैश हो जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन BJP के लोग आखिर तक फालतू में इनका Hip-Hip Hurray करते रहते हैं और बाद में योजना वापस ले लेते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी कहा था कि युवाओं के साथ 4 वर्षीय मजाक ना करें. अपनी नीतियों को लेकर देश के युवाओं से माफी मांगे.
तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद मीडिया में दिया बयान
राजपाल को ज्ञापन देने के बाद तेजस्वी ने यह कहा
पूरे देश के युवा अग्नीपथ स्कीम से आक्रोशित है
4 साल बाद युवाओं का भविष्य इस योजना से खतरे में है
आंदोलन में हुए f.i.r. खत्म हो और गिरफ्तार छात्रों को छोड़ा जाए
अग्नीपथ योजना पर हमने 20 सवाल पूछा था उसका जवाब हमें नहीं मिला
सेना में पूर्व में जो बहाली होती थी जो सेना को जो सुविधा मिलती थी वह सुविधा अग्निवीर को मिलेगी या नहीं
Recent Comments