गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी थाना क्षेत्र के चीनों गांव में एक दर्दनाक हादसा घटित हुई है जिसमे एक बंद पड़े माइंस में नहाने के दौरान एक 17 वर्षीय युवती की मौत डूबने से हो गई है. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नहाने के दौरान गहरे पानी में पांव फिसलने से युवती डूब गई थी. इसके बाद से स्थानीय लोगों के द्वारा युवती की खोजबीन की जा रही थी लेकिन जब उसका पता नहीं चल पाया तो प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद ली, जहां पटना और देवघर से आई एनडीआरफ की टीम ने मंगलवार को युवती का शव लगभग 25 घंटे के बाद पानी के अंदर से निकाल लिया है. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की आई हुई टीम का आभार जताया है. आपको बता दें कि एनडीआरएफ की टीम आने के बाद लगभग आधे घंटे के बाद ही गोताखोर और एनडीआरफ की टीम ने फर्स्ट ड्राइव में ही शव को पानी के अंदर से खोज निकाला. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है. बताया जाता है की युवती के माता-पिता के मौत हो जाने के बाद वह अपने मामा के यहां रह रही थी.

रिपोर्ट : दिनेश रजक