मुज्जफरपुर (MUZAFFARPUR) में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर चले लाठी-डंडे और लात घूंसे  का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के चढुआ गांव का है.

क्या है मामला

चढुआ गांव में  दुर्गा पूजा मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. दो भाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई की गई. दोनों को अधमरे हालत में स्थानीय लोगों ने बचाया और गम्भीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों की पहचान भानु प्रताप और लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है. वहीं पर इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. स्थानीय सूत्र की माने तो वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह बार बालाएं ठुमके लगा रही थीं. इलाके में इसकी चर्चा भी है. लेकिन परिजन ने आवेदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम लिखकर दिया है.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )