पटना (PATNA) बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शामिल हुए . राज्यपाल फागु चौहान के बाद के राष्ट्रपति ने सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे बिहारी कहकर सबोधित किया, उस वक्त मैं अंदर से गदगद हो रहा था. बिहार आने पर मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे कि मैं अपने घर आया हूं. लोग मुझे लोग कहते हैं कि बिहार से निमंत्रण आने पर कभी नहीं टालते हैं. मैं कहता हूं कि बिहार में मैंने राज्यपाल के रूप में सेवा दी है.,बिहार हमेशा इतिहास रचता है,आज भी एक इतिहास रचा गया है.बिहार आते ही एक सुखद अनुभूति होती है.
विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर डिनर पार्टी
उससे ही मेरा रिश्ता नहीं है,बल्कि और भी कई योगदान रहा है".मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं.इस कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर डिनर पार्टी रखी गयी है,जिसमें राष्ट्रपति कोविंद भी शामिल होंगे.22 अक्टूबर को पटना के हनुमान मंदिर और पटना सिटी के गुरुद्वारा भी जायेंगे.शुक्रवार को 11बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.वायुसेना के विशेष विमान से बुधवार को ही पटना पहुंच चुके हैं.पटना के कई अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे.राष्ट्रपति बनने के बाद चौथी बार पटना का दौरा किया है.पटना हवाई अड्डा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments