पटना (PATNA) :  पप्पू यादव से मुलाकात के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने जैसे ही महागठबंधन तोड़ने का ऐलान किया, वैसे ही बिहार की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है. महागठबंधन टूटने के बाद बिहार में गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद की प्रतिक्रिया आ गई है.

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह दोनों ने कांग्रेस के व्‍यवहार पर पलटवार किया है. दोनों नेताओं ने कहा कि भक्‍त चरण दास और कांग्रेस के दूसरे नेताओं की तरफ से लगातार ही कुछ भी बयानबाजी की जा रही है. इन नेताओं को बिहार में कांग्रेस के पुराने इतिहास के बारे मे शायद पता नहीं है. राजद की बदौलत ही कांग्रेस फिर से बिहार में जिंदा हो पाया है. उनकी ओर से आगे कहा गया कि,” भक्त चरणदास जैसे नेताओं के कारण ही कांग्रेस की लुटिया डूब रही है. वहीं बिहार की सतारूढ़ पार्टी बीजेपी भी इसपे मजा लेने से पीछे नहीं है. भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि कांग्रेस को अपमान सहने की आदत है.

हालांकि, इस पूरे मामले पर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व या राजद के भी शीर्ष नेतृत्व की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.