पटना (PATNA) : राजद के साथ गठबंधन तोड़ने के ऐलान के बाद तुरंत ही कांग्रेस को बिहार के उपचुनाव में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का साथ मिल गया है. मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उनकी पार्टी से समर्थन मांगा है. जिसके बाद जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी से फैसला किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी.  पप्पू यादव खुद दोनों विधानसभा में प्रचार करने जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.