पटना (PATNA ) बीते शुक्रवार को पटना के धनरुआ में ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के तरफ से की गयी फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी है, वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं. जवाबी करवाई में गांववालों के तरफ से किए गए पथराव से 20 पुलिसकर्मी घायल हैं. धनरुआ थानेदार का सर फूट गया, वहीं सर्किल इंस्पेक्टर के पैर की हड्डी टूटने की सूचना है. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस की तरफ से 30 - 40 राउंड फायरिंग भी की गई है. 
 
क्या है मामला

मुखिया पद के प्रत्याशी के द्वारा शाम 5  बजे के बाद भी चुनाव प्रचार कराया जा रहा था. धनरुआ थाना को जानकारी मिलते ही प्रचार को रोकने का कार्य किया गया था. पुलिस बल की संख्या कम होने से मुखिया के समर्थकों के द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया. समर्थकों के द्वारा जानलेवा हमला करने से पुलिस बल वापस थाना लौट गयी थी. सीनियर अधिकारीयों को सूचित करने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल कार्रवाई करने पहुंची थी. पुलिस की संख्या देखते ही ग्रामीण भड़क गए,
दोनों तरफ से झड़प शुरू होते ही, मुखिया प्रत्याशी के पुत्र  ने फायरिंग कर दी. समर्थकों के द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया. पुलिस को भी सेल्फ डिफेंस में फायरिंग करनी पड़ी. 25 वर्षीय रोहित चौधरी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा किए गए हमले से सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार के पैर  की हड्डी टूट गई है. मौके पर पटना जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी के द्वारा कैंप किया जा रहा है.  


रिपोर्ट  : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )