पटना (PATNA ) बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी चल रही है, इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी उपचुनाव के प्रचार में 24 अक्टूबर को पटना आ सकते हैं. कई दिनों से उनकी इस बिहार यात्रा को लेकर अटकले लगाई जा रही थी. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि लालू प्रसाद यादव को डॉक्टरों ने यात्रा करने की अनुमति दे दी है. लालू प्रसाद यादव गंभीर रोगों से इनदिनों जूझ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर दो बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. अगर लालू प्रसाद यादव 24 अक्टूबर पहुंचे तो तीन वर्षों के बाद यह उनका पहला आगमन होगा.
राजद को मिलेगी मजबूती
लालू यादव उपचुनाव में दोनों सीटों के लिए जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे, चुनावी दौरा पर हेलीकाप्टर से जाएंगे. राजद के लिए दोनों सीटें की जीत मायने रखती हैं, जबकि कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार भी उतार दिया है. इन दिनों बिहार महागठबंधन में दरार पड़ गया है. लालू के आने से राजद की ताकत के साथ साथ,तेजस्वी की ताकत भी बढ़ जाएगी. लालू प्रसाद के चुनावी दौरे से मुस्लिम और यादव वोट बैंक पर सकारात्मक असर पड़ सकता है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments