मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): श्रावणी मास की दूसरी सोमवारी को रविवार सुबह से कांवरियों की भीड़ दिखने लगी. पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर तक सड़कें केसरिया रंग में नहा गयी है. लेकिन, इन सब के बीच चर्चा का विषय 251 फीट का कांवरिया रहा. दरअसल, पहलेजा घाट से 251 फीट लंबा कांवर लेकर शिव भक्त बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं. कांवर को 65 भक्तों ने कंधों पर उठाया है. ये सभी वैशाली जिले के भगवानपुत के विशुनपुर के रहने वाले हैं. भक्त रंजीत ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से लगातार कांवर लेकर हमलोग बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने आते हैं. तीन दिन की यात्रा तय कर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. रात में बाबा पर जलाभिषेक करेंगे. यहां पहुंचने के बाद सभी कांवरिये आराम करेंगे. रात 12 बजे के बाद कांवर को फिर कंधे पर उठाएंगे और बाबा पर जलाभिषेक करेंगे. 

पैर में पड़ जाते छाले, नहीं टूटती हिम्मत 

भक्त रामप्रवेश सिंह ने बताया कि तीन दिन की यात्रा काफी कठिन होती है. लेकिन, बाबा में इतनी आस्था है कि सबकुछ आसानी से पार लग जाता है. पैर में छाले पड़ जाते हैं. पट्टी बांधकर बाबा का जयकारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंच जाते हैं. कुछ भक्त तो बीमार भी पड़ने लगते हैं. बावजूद इसके किसी के कदम नहीं रुकते हैं. दवा लेकर आगे बढ़ते रहते हैं. यह बाबा की कृपा और महिमा है कि बोलबम का नारा लगाते हमलोग सकुशल बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: 

निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से CM हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

हर कोई इस अलौकिक दृश्य का बना गवाह 

कांवर यात्रा जहां से गुजरी हर वर्ग के व्यक्ति इस अलौकिक दृश्य का गवाह बनते दिखे. कांवरियों के साथ वीडियो बनाते और तस्वीर खींच बोलबम का नारा लगाते दिखे. इस अलौकिक दृश्य और बाबा के प्रति आस्था देखकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बोलबम के नारा से बाबा नगरी गूंज उठी. इन कांवरियों के साथ हर कोई बोलबम का नारा लगा रहा था.