शेखपुरा(SHEKHPURA): चेवाड़ा प्रखंड अंगपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन खाने से 30 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इन बच्चों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार  मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चे उल्टी और मतली की शिकायत करने लगे. धीरे-धीरे कई बच्चों ने ऐसी शिकायत की. जिसके बाद विद्यालय और बच्चों  के परिजन दोनों हरकत में आ गए. इसके बाद बीमार बच्चों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि भोजन में छिपकली गिरने की वजह से यह घटना घटी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें:

आजादी का अमृत महोत्सव देश के लिए महत्वपूर्ण - अमित शाह