TNP DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सकरा थाना क्षेत्र के महादलित बस्ती में भयानक आगलगी की घटना घट गई है. इस घटना में चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. 50 से अधिक घर जल कर पूरी तरह से खाक हो गए हैं. वहीं, इस घटना में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी गांव की है.

इस घटना का शिकार हुए चार बच्चों की पहचान सृष्टि कुमारी, अंशिका कुमारी, ब्यूटी कुमारी और विपुल कुमार के रूप में हुई है. सभी बच्चे 8 से 12 वर्ष के हैं. जिनमें से तीन बच्चे एक ही घर के हैं. इसके अलावा घटना में दो बच्चे अभी भी लापता हैं. वहीं, पीड़ित परिवार अपने बच्चों की तलाश कर रहे हैं. इस घटना से गांव में चीख-पुकार मच गई है. गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है. मौके पर मौजूद दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. हालांकि, आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

वहीं, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा जिला मुख्यालय से वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आग महादलित बस्ती में लगी है. फिलहाल वहां आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. आगलगी कि इस घटना में चार बच्चों कि मौत हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग कि ओर से सभी मृतकों को चार लाख का मुआवजा दिया जा रहा है.